Friday, November 14, 2025

National

spot_img

लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव के शपथ ग्रहण समारोह में अरुण बलाई बने डायरेक्टर

जोधपुर। लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव के शपथ ग्रहण समारोह में मल्टीपल कौंसिल अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि शपथ अधिकारी लाइन डॉक्टर संजीव जैन द्वारा जोधपुर के समाज सेवी मिलनसार कर्त्तव्यांश व्यक्तित्व के धनी श्री अरुण बलाई को डायरेक्टर बनाया गया है आज एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उन्होंने सेवा की शपथ ली इस कार्यक्रम में उनको पूरे क्लब के और दूसरे क्लब से लोगों ने बधाइयां दी बधाई देने वालों में सिद्धार्थ सोशल सर्विस के उम्मेद क्लब के महासचिव श्री विनोद सिंहवी ग्रीन गैलरी के अध्यक्ष का संजय भंडारी जी समाज सेविका उषा गर्ग समाज सेवी डिप्टी रजिस्ट्रार महेंद्र सिंह महालक्ष्मी कॉलेज की प्रिंसिपल जो सन श्रीमती ज्योत्सना व्यास नेत्री सीमा भवन माथुर प्रसिद्ध मिसेज इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी गीता खेतानी रीजन अध्यक्ष सरिता सुराणा कोषाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी रीजन सचिव नीतू विधानी जॉन चेयरमैन मंजुला अरोड़ा समाजसेवी लायन सदस्य हेमंत मौर्य विजयलक्ष्मी अरोड़ा  श्री डूंगर सिंह छाजेड़, पार्षद गिरधारी केतू समाजसेवी अनिल माथुर समाज सेवी रस आरके सोनी श्री संग्राम सिंह कपिल अरोड़ा विजयलक्ष्मी अरोड़ा जय सोलंकी अंजलि वैष्णव मंजू संत एंकर अरुण सिंह चौहान प्रियंका चौहान एडवोकेट संजीव व्यास एडवोकेट सुनील ओझा मनीष व्यास अभिलेश वडेरा जोधपुर रॉकस्टार योगिता भाटी रॉकस्टार अमित परिवार अभिलेश वडेरा आशीष कनौजिया सभी ने अरुण भलाई और विनोद सिंह जी को 11 किलो की माला शॉल से सम्मानित किया अरुण भलाई समाजसेवी ने शपथ लेते ही कहा कि कोई भी वर्ग लाभ से वंचित नहीं रहेगा जरूरत पड़ने पर जहां-जहां सेवा के कार्य होंगे तत्परता से किए जाएंगे बारिश में कहीं जरूरत पड़ी तो वरदान लगाए जाएंगे प्लास्टिक मुक्त जोधपुर करने की पूरी कोशिश की जाएगी कहीं पर भी कोई शिक्षा पानी में असमर्थता महसूस करेगा तो उसकी कमी का पूरा किया जाएगा किताबें बेस्ट ड्रेस स्वेटर सब यथा संभव शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पूरी कोशिश की जाएगी समय-समय पर कैसे मीनार कराए जाएंगे और डायरेक्टर अरुण बलाई ने बताया श्री हमारा कॉलेज में जगह-जगह सेल्फ डिफेंस बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए मजबूती प्रदान करना हमारा मुख्य दे रहेगा समाज से भी अरुण भलाई ने बताया कि मेरे द्वारा सभी कार्यक्रम सभी टीम के सदस्यों को साथ लेकर चलकर की संभव होगा हमें आगे काम करना है समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब जाना जाता है रक्तदान के शिविर भी लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी देहदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। और नेत्रदान के लिए मरणोपरांत सभी से आग्रह किया जाएगा। वृक्षारोपण पर्यावरण के क्षेत्र में खुशहाली घर-घर पहुंचे आओ खुशियां बातें लाइन गवर्नर रामकिशोर गर्ग के द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर सेवा कार्य किए जाएंगे

International

spot_img

लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव के शपथ ग्रहण समारोह में अरुण बलाई बने डायरेक्टर

जोधपुर। लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव के शपथ ग्रहण समारोह में मल्टीपल कौंसिल अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि शपथ अधिकारी लाइन डॉक्टर संजीव जैन द्वारा जोधपुर के समाज सेवी मिलनसार कर्त्तव्यांश व्यक्तित्व के धनी श्री अरुण बलाई को डायरेक्टर बनाया गया है आज एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उन्होंने सेवा की शपथ ली इस कार्यक्रम में उनको पूरे क्लब के और दूसरे क्लब से लोगों ने बधाइयां दी बधाई देने वालों में सिद्धार्थ सोशल सर्विस के उम्मेद क्लब के महासचिव श्री विनोद सिंहवी ग्रीन गैलरी के अध्यक्ष का संजय भंडारी जी समाज सेविका उषा गर्ग समाज सेवी डिप्टी रजिस्ट्रार महेंद्र सिंह महालक्ष्मी कॉलेज की प्रिंसिपल जो सन श्रीमती ज्योत्सना व्यास नेत्री सीमा भवन माथुर प्रसिद्ध मिसेज इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी गीता खेतानी रीजन अध्यक्ष सरिता सुराणा कोषाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी रीजन सचिव नीतू विधानी जॉन चेयरमैन मंजुला अरोड़ा समाजसेवी लायन सदस्य हेमंत मौर्य विजयलक्ष्मी अरोड़ा  श्री डूंगर सिंह छाजेड़, पार्षद गिरधारी केतू समाजसेवी अनिल माथुर समाज सेवी रस आरके सोनी श्री संग्राम सिंह कपिल अरोड़ा विजयलक्ष्मी अरोड़ा जय सोलंकी अंजलि वैष्णव मंजू संत एंकर अरुण सिंह चौहान प्रियंका चौहान एडवोकेट संजीव व्यास एडवोकेट सुनील ओझा मनीष व्यास अभिलेश वडेरा जोधपुर रॉकस्टार योगिता भाटी रॉकस्टार अमित परिवार अभिलेश वडेरा आशीष कनौजिया सभी ने अरुण भलाई और विनोद सिंह जी को 11 किलो की माला शॉल से सम्मानित किया अरुण भलाई समाजसेवी ने शपथ लेते ही कहा कि कोई भी वर्ग लाभ से वंचित नहीं रहेगा जरूरत पड़ने पर जहां-जहां सेवा के कार्य होंगे तत्परता से किए जाएंगे बारिश में कहीं जरूरत पड़ी तो वरदान लगाए जाएंगे प्लास्टिक मुक्त जोधपुर करने की पूरी कोशिश की जाएगी कहीं पर भी कोई शिक्षा पानी में असमर्थता महसूस करेगा तो उसकी कमी का पूरा किया जाएगा किताबें बेस्ट ड्रेस स्वेटर सब यथा संभव शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पूरी कोशिश की जाएगी समय-समय पर कैसे मीनार कराए जाएंगे और डायरेक्टर अरुण बलाई ने बताया श्री हमारा कॉलेज में जगह-जगह सेल्फ डिफेंस बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए मजबूती प्रदान करना हमारा मुख्य दे रहेगा समाज से भी अरुण भलाई ने बताया कि मेरे द्वारा सभी कार्यक्रम सभी टीम के सदस्यों को साथ लेकर चलकर की संभव होगा हमें आगे काम करना है समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब जाना जाता है रक्तदान के शिविर भी लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी देहदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। और नेत्रदान के लिए मरणोपरांत सभी से आग्रह किया जाएगा। वृक्षारोपण पर्यावरण के क्षेत्र में खुशहाली घर-घर पहुंचे आओ खुशियां बातें लाइन गवर्नर रामकिशोर गर्ग के द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर सेवा कार्य किए जाएंगे

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES