संवाददाता कमलेश यादव
छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)।
पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। क्षेत्र में अफीम तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 17 लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त की है और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना छोटीसादड़ी की टीम ने कारुण्डा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान जोधपुर निवासी बीरबल राम को गिरफ्तार किया है, जो एक बैग में अफीम छिपाकर ले जा रहा था।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके बैग से भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद की, जिसकी बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब ₹17 लाख बताई जा रही है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।




