संवाददाता : महेश कुमार माली
14 अगस्त छोटी सादड़ी, छोटी सादड़ी के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गांव के प्रमुख स्थल गांधी चौराहा पर अखंड भारत की परिकल्पना करते हुए भारत का अखंड चित्र बनाकर आरती एवं पूजा की।
बजरंग दल समरसता प्रमुख श्री कमलेश जी यादव द्वारा बताया गया कि उद्बोधन के अंतर्गत उन्होंने एक नारा दिया है”हर राष्ट्रभक्त का सपना, अखंड हो भारत अपना” ।
इस आयोजन में विद्या निकेतन प्रधानाचार्य दिनेश जी, मिट्ठू लाल जी एवं समस्त शिक्षक गण और विश्व हिंदू परिषद खंड के अध्यक्ष गोविंद जी गोस्वामी बजरंग दल नगर संयोजक गौरव नागदा उपस्थित थे। अखंड भारत की कल्पना करते हुए यह कार्यक्रम राजस्थान के और पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है।




