Content : चैतन्य महाप्रभु (Mahesh Kumar)
तान्या फर्टियाल के पिता आर्मी से है और शुरू से ही उन्हें अपने जीवन को अनुशासन के साथ में जीना सिखाया है। तानिया बताती है कि वह उत्तराखंड से हैं और जब भी उनके पिता की पोस्टिंग कहीं दूसरी जगह होती उन्हें वहां जाना होता था इसीलिए तान्या को कहीं ना कहीं बचपन से ही दोस्तों की कमी महसूस होती रही है। तान्या बचपन से ही स्टेज पर परफॉर्म करने में हिचकिचाती रही है तान्या को बचपन से ही कुकिंग और फैशन का शौक रहा है और इसी शौक को तानिया ने अपनी पैशन के रूप में निखारा और आज तानिया कई ब्रांड के साथ में कालेब करती हैं ।
तानिया बताती है की कॉलेज पास आउट करते ही उन्हें जब मिल गई थी पर वह एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनकर नहीं रहना चाहती थी और वह अपने इस जॉब को लेकर भी खुश नहीं थी वह जीवन में कुछ अलग करना चाहती थी जो रुचि उनकी बचपन से रही थी उसी में आगे बढ़ना चाहती थी।
तान्या ने मेवाड़ टैलेंट हंट में पार्टिसिपेशन शुरू किया और उन्होंने लिप्सिंग, डायलॉग एक्टिंग, मॉडलिंग हर कंटेंट पर पार्टिसिपेट किया और हर कंटेंट में वह अव्वल रही है।
सत्यम सत्य न्यूज़ और व्यूज एनालिसिस एजेंसी के बैनर तले चल रहे मेवाड टैलेंट हंट आयोजकों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि वह देशभर के युवाओं की छुपी हुई कौशल को निखारने की कोशिश करेंगे, और उन्हें अपने मंच पर लाकर वह सब कुछ दिलवाने की कोशिश करेंगे जो उनके ख्वाब रहे हैं।




