जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
लाबरिया – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया में कक्षा 12 वी में कक्षा में प्रथम आने वाले 2 छात्र छात्राओं जिसमें दिव्या कुमावत और सिद्धार्थ मारु को शासन की मेधावी योजना निःशुल्क स्कूटी वितरण के अंतर्गत स्कूटी प्रदान की गई
एवं सेवा पखवाड़ अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राठौर, जनपद सदस्य नारायण मारू गुड़ा भाई, राजू खींची, मंडल महामंत्री श्री नारायण दय्या , विशाल जैन ,श्री रामचंद्र मारू एवं विद्यालय के प्राचार्य लाभु चारण के साथ समस्त स्टाफ सदस्य दिलीप गेहलोद, सुधा बोरासी,शशि परमार, राजेंद्र मारू, माधुरी द्विवेदी, गणपति ओसारी , राकेश अंकन, झूमसिंह चारेल ,आदि उपस्थित थे




