जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
बदनावर। यहां न्यू सरस्वती कॉलोनी में स्थित सोमनाथ धाम परिसर में भाईचारा मित्र मंडल के तत्वावधान में सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। यहां देवास टेकरी पर स्थित मंदिर में मां तुलजा भवानी की मूर्ति की अनुकृति बनाई गई है। जिसे पीओपी से स्थानीय मूर्ति कलाकार महेश पंवार ने साकार रूप दिया है।
परिसर में रोजाना शाम को आरती के बाद गरबा खेलने के लिए कॉलोनी के बच्चे बड़ी संख्या में जमा होते हैं। करीब 2 घंटे तक कार्यक्रम चलता है। प्रांगण में नवरात्रि में माता की स्थापना का यह तीसरा वर्ष है। यहां पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं शीतला माता का स्थान भी है। कॉलोनी के युवा एवं बच्चों ने मिलकर यह आयोजन किया है। मां तुलजा भवानी की मूर्ति को देखकर यह पता नहीं चलता कि पीओपी से इतनी मनमोहक मूर्ति बनाई जा सकती है। महेश पंवार के पुत्र माधव द्वारा मूर्ति का प्रतिदिन अलग अलग नौ रूपों में श्रृंगार किया जा रहा है।




