संवाददाता : सुरेश सैनी
झुंझुनू में दो बच्चे वेदांत और हेमांश झुंझुनू एकेडमी फौज का मोहल्ला में अध्ययनरत है । स्कूल के प्रिंसिपल ने पिता को फोन करके बताया कि बच्चों की फीस बाकी हैं पिता जमा फीस के कागज लेकर गया प्रिंसिपल ने मना कर दिया कि आपकी फीस बाकी है जमा करवाइए नहीं आपके बच्चों की टीसी काट दी जाएगी । जब तक पिता अपने घर पहुंचने उनके व्हाट्सएप पर बच्चों की टीसी भेज दी गई ।
भारत में शिक्षा पूर्णता है व्यापार बन चुकी है सरकार सिर्फ वादे करती है धरातल पर शून्य है। पिता में आक्रोश साफ देखा जा सकता है।
सेवामें,
झुंझुनू दो बच्चे वेदांत व हेमांश झुंझुनू एकेडमी स्कूल फौज का मौहल्ला, झुंझुनू में अध्ययनतन है। आज दिनांक 29.09.2025 को स्कूल प्रिसिपल द्वारा फोन कर बताया गया कि आपके बच्चों की फीसय बाकी चल रही है। मेरे द्वारा प्रिसिंपल महोदया को बताया गया कि मेरे बच्चों की कोई भी बाकी नही है। जब में स्कूल में जाकर फीस की रसीद दिखाई तो प्रिसिपल मेडम ने बताया की और फीस बाकी है। मेने कहा कि आप द्वारा निर्धारित फीस जमा करवा दी गई है। जिनकी रसीद मेरे पास है। इसी दौरान प्रिसिपल मेडम द्वारा स्कूल संचालक श्री आशुतोश को बुलाया। आशुतोश द्वारा मेरे को अनरगल बाते कही ओर कहा कि आप द्वारा जो भी करना है वह कर लो तथा बच्चों की टी.सी. काटने की धमकी देकर मेरे को स्कूल से बाहर निकाल दिया। उसके बाद में घर आ गया। परन्तु थोड़ी देर बाद उनके द्वारा टी.सी. काट कर मेरे वाटसअप पर भेज दी गई। साल के अन्त में मेरे बच्चों की टी.सी. काटने पर उनके भविष्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा इस समय उनकों कोई विद्यालय में एडमिशन नहीं मिलेगा जिससे उनका पूरा साल बराबद हो जायेगा। प्रार्थी द्वारा फीस जमा की रसीद एवं स्कूल संचालक द्वारा काटी गई टी.सी. की छाया प्रति पत्र के साथ सल्गन कर निवेदन है कि स्कूल संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मेरे बच्चों के भविष्य को खराब होने से बचाये जाने का श्रम करावें। प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।
प्रार्थी
सुभाष गोयनका पुत्र श्री बालचन्द गोयनका
निवासी वार्ड नं. 48, झुंझुनू
तहसील व जिला झुंझुनू
मो.नं. 7597776939
प्रतिलिपि :- श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी मा. झुंझुनू को प्रेषित कर निवेदन है कि उक्त कम में आवश्यक कार्यवाही कर प्रार्थी के बच्चों के भविष्य को खराब होने से बचाये जाने का श्रम करावें।




