Friday, November 14, 2025

National

spot_img

नाबालिक अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द झुंझुनू राजस्थान

रिपोर्टर : सुरेश सैनी

झुंझुनू : परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिग पुत्री रात के समय खाना खाकर घर पर सो रही थी। सुबह उठकर देखा तो मेरी पुत्री नही मिली आस पडोस व मेरे रिश्तेदारो में मालुम किया लेकिन मेरी पुत्री का कोई अता पता नही चला जो बिना बताये चली गयी है। मुझे शक है कि योगेश पुत्र ईश्वर जाट निवासी भापर पुलिस थाना सुरजगढ मेरी पुत्री को लेकर जा सकता है। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कडी मेहनत से करीबन 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व तकनीकी उपकरणों की सहायता से बालिका को दिनांक 29.09.2025 को हैदराबाद से दस्तयाब कर बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। तथा बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को हैदराबाद से डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिम को 1700 किलोमीटर दूर हैदराबाद से डिटेन कर किया गया गिरफ्तार।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन, श्री विकास धींधवाल RPS वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन में श्रीमती सन्तोष उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिग अपहृता के साथ दुष्कर्म करने के मुल्जिम को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पीछा करते हुये 1700 किलोमीटर दूर हैदराबाद से किया गया गिरफ्तार।

International

spot_img

नाबालिक अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द झुंझुनू राजस्थान

रिपोर्टर : सुरेश सैनी

झुंझुनू : परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिग पुत्री रात के समय खाना खाकर घर पर सो रही थी। सुबह उठकर देखा तो मेरी पुत्री नही मिली आस पडोस व मेरे रिश्तेदारो में मालुम किया लेकिन मेरी पुत्री का कोई अता पता नही चला जो बिना बताये चली गयी है। मुझे शक है कि योगेश पुत्र ईश्वर जाट निवासी भापर पुलिस थाना सुरजगढ मेरी पुत्री को लेकर जा सकता है। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कडी मेहनत से करीबन 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व तकनीकी उपकरणों की सहायता से बालिका को दिनांक 29.09.2025 को हैदराबाद से दस्तयाब कर बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। तथा बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को हैदराबाद से डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिम को 1700 किलोमीटर दूर हैदराबाद से डिटेन कर किया गया गिरफ्तार।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन, श्री विकास धींधवाल RPS वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन में श्रीमती सन्तोष उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिग अपहृता के साथ दुष्कर्म करने के मुल्जिम को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पीछा करते हुये 1700 किलोमीटर दूर हैदराबाद से किया गया गिरफ्तार।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES