संवाददाता : कमलेश यादव
छोटी सादड़ी, पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना छोटी सादड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
थाना पुलिस ने 897 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के परिवहन के मामले में वांछित कुख्यात हार्डकोर अपराधी कमल सिंह उर्फ कमल राणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सेंट्रल जेल जोधपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।इससे पहले भी आरोपी कमल सिंह उर्फ कमल राणा कई गंभीर आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रह चुका है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह कार्रवाई थाना अधिकारी छोटी सादड़ी के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।




