संवाददाता : सुरेश सैनी
झुंझुनू, पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन संपूर्ण देश में किया जा रहा है। इसकी जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी झुंझुनू कौशल्या विश्नोई ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर दो महिलाओं की गोदभराई, दो बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो बच्चों का शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की लाभार्थी दो महिलाओं को प्रतीकात्मक चेक भेंट किया गया। विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अलसीसर सीडीपीओ अमिता गेट एवं नवलगढ़ सीडीपीओ संदीप के अतिरिक्त जिले की सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य, जिला, परियोजना और आंगनबाड़ी स्तर तक सामुदायिक सहभागिता से थीम-आधारित गतिविधियाँ संचालित की गई है। पोषण माह की प्रमुख थीम हैं मोटापा नियंत्रण (कम नमक, कम चीनी, कम तेल), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (पोषण भी पढ़ाई भी), शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ , पुरुष सहभागिता एवं स्थानीय भोजन को बढ़ावा देना। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्योला, उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग पूनम कटेवा, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रेरणा कालेर, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लाम्बा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




