संवाददाता : जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
भैसोला स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत इकाई जिला धार द्वारा संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे धार से पधारे श्री श्रवण जी गौर द्वारा संस्था के विद्यार्थियों को स्वावलंबी भारत अभियान के तहत मार्गदर्शन दिया गया विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार के बारे में समझाया गया साथ ही स्वरोजगार के ऊपर मार्गदर्शन दिया गया , हम विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए ताकि हमारा भारत देश समृद्ध सशक्त एवं स्वावलंबी हो सके व हमें अपनी रोजमर्राय की आवश्यकताओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़े। अंत में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य श्री दीपक मदारिया ने की कार्यक्रम का संचालन श्री आई एल धाकड़ ने किया उक्त जानकारी श्री मोहनलाल काग ने दी l




