Friday, November 14, 2025

National

spot_img

100 दिन सेवा संकल्प स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत लेगडुआ में संपन्न

ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र इंदौरकर

सोमवार, 26 अक्टूबर 2025 तामिया, जिले के लाडले सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा कार्यक्रम में जिले की समस्त टीम के साथ उपस्थित हुए जिले के सांसद विवेक बंटी साहू का ढोल बाजे आतिशबाजी के साथ तामिया भारतीय जनता पार्टी मंडल की ओर से कलश यात्रा के साथ जोरदार स्वागत किया गया लाडले सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा पंडित दीनदयालजी श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया एवं पांच कन्याओं का पूजन कर गायत्री मंत्र के साथ सांसद महोदय का मंडल अध्यक्ष दयाराम इरपाची विधानसभा प्रभारी नाथन शाह कवरेती दुर्गेश सलामे के द्वारा छिंद का मोर मुकुट पहनकर स्वागत किया गया |

ग्राम पंचायत लेगडुआ ग्राम पंचायत मानकादेही ग्राम पंचायत साचकुई के संयुक्त रूप से तीनों ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा बड़ी पुष्प माला के द्वारा सांसद विवेक बंटी साहू का भव्य स्वागत किया गया इस गरिमा में कार्यक्रम में जिले से उपस्थित अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रिजवान कुरैशी प्रदेश किसान मोर्चा संजय सक्सेना सैयद जाफर अल्केश लांबा उपस्थित हुए स्वास्थ्य शिविर में 345 मरीज का पंजीयन कर स्वास्थ्य विभाग के BMO. जितेंद्र उईके के द्वारा विभाग के माध्यम से अभी तामिया ब्लॉक में कितनी स्क्रीनिंग हुई उसकी जानकारी सांसद महोदय को अवगत कराया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर मौसमी बीमारियों का इलाज कर दवाइयां एवं आंखों के ड्रॉप वितरित किए गए शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी.के. सानेर द्वारा सांसद महोदय का स्कूल में प्रवेश होने पर पुष्पहारों से स्वागत किया गया समस्त स्टाफ के साथ इस कार्यक्रम में तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती, महामंत्री सुमंत्रा ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलेश डेहरिया, अरविंद पंनद्रे ,रियाज खान युवा नेता, ऋषभ सूर्यवंशी, यशवंत कौरव, विनोद अग्रवाल , आशीष साहू मुनेश यदुवंशी ,धर्मेंद्र यदुवंशी, गोकुल धुर्वे, हरिशंकर उईके, ममता परतेती, प्रभु साहू, महेश महेंगया, नरेश मरकाम, महासिंह मर्सकोले, भुवन विश्वकर्मा, मदन साहू, प्रभु साहू, हरिओम यदुवंशी, कमली, मेघा ,नागौद उईके, बेबी मालवी, नरेंद्र यादव, महेश उईके, गौरव साहू शाला परिवार का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर धर्मेंद्र वासनिक द्वारा किया गया

International

spot_img

100 दिन सेवा संकल्प स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत लेगडुआ में संपन्न

ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र इंदौरकर

सोमवार, 26 अक्टूबर 2025 तामिया, जिले के लाडले सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा कार्यक्रम में जिले की समस्त टीम के साथ उपस्थित हुए जिले के सांसद विवेक बंटी साहू का ढोल बाजे आतिशबाजी के साथ तामिया भारतीय जनता पार्टी मंडल की ओर से कलश यात्रा के साथ जोरदार स्वागत किया गया लाडले सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा पंडित दीनदयालजी श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया एवं पांच कन्याओं का पूजन कर गायत्री मंत्र के साथ सांसद महोदय का मंडल अध्यक्ष दयाराम इरपाची विधानसभा प्रभारी नाथन शाह कवरेती दुर्गेश सलामे के द्वारा छिंद का मोर मुकुट पहनकर स्वागत किया गया |

ग्राम पंचायत लेगडुआ ग्राम पंचायत मानकादेही ग्राम पंचायत साचकुई के संयुक्त रूप से तीनों ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा बड़ी पुष्प माला के द्वारा सांसद विवेक बंटी साहू का भव्य स्वागत किया गया इस गरिमा में कार्यक्रम में जिले से उपस्थित अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रिजवान कुरैशी प्रदेश किसान मोर्चा संजय सक्सेना सैयद जाफर अल्केश लांबा उपस्थित हुए स्वास्थ्य शिविर में 345 मरीज का पंजीयन कर स्वास्थ्य विभाग के BMO. जितेंद्र उईके के द्वारा विभाग के माध्यम से अभी तामिया ब्लॉक में कितनी स्क्रीनिंग हुई उसकी जानकारी सांसद महोदय को अवगत कराया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर मौसमी बीमारियों का इलाज कर दवाइयां एवं आंखों के ड्रॉप वितरित किए गए शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी.के. सानेर द्वारा सांसद महोदय का स्कूल में प्रवेश होने पर पुष्पहारों से स्वागत किया गया समस्त स्टाफ के साथ इस कार्यक्रम में तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती, महामंत्री सुमंत्रा ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलेश डेहरिया, अरविंद पंनद्रे ,रियाज खान युवा नेता, ऋषभ सूर्यवंशी, यशवंत कौरव, विनोद अग्रवाल , आशीष साहू मुनेश यदुवंशी ,धर्मेंद्र यदुवंशी, गोकुल धुर्वे, हरिशंकर उईके, ममता परतेती, प्रभु साहू, महेश महेंगया, नरेश मरकाम, महासिंह मर्सकोले, भुवन विश्वकर्मा, मदन साहू, प्रभु साहू, हरिओम यदुवंशी, कमली, मेघा ,नागौद उईके, बेबी मालवी, नरेंद्र यादव, महेश उईके, गौरव साहू शाला परिवार का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर धर्मेंद्र वासनिक द्वारा किया गया

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES