Friday, November 14, 2025

National

spot_img

शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग का पांचवा स्मरणपत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया

रिपोर्टर चित्रांश शर्मा

अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा द्वारा शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा दिलाने की मांग का स्मरण पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पांचवा समरण पत्र दिया गया और शाहपुरा को जिला बनाने का किया वादा याद दिलाया । विदित रहे पूर्व में जिला बचाओ संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री की जयपुर में शाहपुरा विधायक की मौजूदगी में वार्ता हुई और शाहपुरा को वापस जिला बनाने का सकारात्मक आश्वासन मिला था । परन्तु सरकार ने 5 माह बीतने के बाद भी शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा नहीं दिया जिससे आमजन में आक्रोश है। संघर्ष समिति जनता से किये वादों के लिए कटिबद्ध है । इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ राहुल पारीक गीत मंडेला प्रॉपर्टी एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मेहता कपड़ा व्यवसायिक संगठन के अध्यक्ष ओम सिंधी स्टांप वेंडर संगठन के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सतनारायण पाठक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा दुर्गा लाल जोशी कवि दिनेश बंटी शर्मा मदनलाल कंडारा छोटू रंगरेज रामस्वरूप खटीक सुनील पाराशर अरुण राव चरण दास खटीक किशन कहार प्रेम सिंह यादव राजू कायमखानी केदार गुर्जर सहित कई सदस्य एव शाहपुरा के आमजन मौजूद रहे।

International

spot_img

शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग का पांचवा स्मरणपत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया

रिपोर्टर चित्रांश शर्मा

अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा द्वारा शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा दिलाने की मांग का स्मरण पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पांचवा समरण पत्र दिया गया और शाहपुरा को जिला बनाने का किया वादा याद दिलाया । विदित रहे पूर्व में जिला बचाओ संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री की जयपुर में शाहपुरा विधायक की मौजूदगी में वार्ता हुई और शाहपुरा को वापस जिला बनाने का सकारात्मक आश्वासन मिला था । परन्तु सरकार ने 5 माह बीतने के बाद भी शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा नहीं दिया जिससे आमजन में आक्रोश है। संघर्ष समिति जनता से किये वादों के लिए कटिबद्ध है । इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ राहुल पारीक गीत मंडेला प्रॉपर्टी एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मेहता कपड़ा व्यवसायिक संगठन के अध्यक्ष ओम सिंधी स्टांप वेंडर संगठन के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सतनारायण पाठक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा दुर्गा लाल जोशी कवि दिनेश बंटी शर्मा मदनलाल कंडारा छोटू रंगरेज रामस्वरूप खटीक सुनील पाराशर अरुण राव चरण दास खटीक किशन कहार प्रेम सिंह यादव राजू कायमखानी केदार गुर्जर सहित कई सदस्य एव शाहपुरा के आमजन मौजूद रहे।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES