चित्रांश शर्मा
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा की कक्षा 9 में पढ़ने वाली भूमि बघेरवाल ने हाल ही में स्वामी केशवानंद स्कूल, कॉलेज भदादर सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा बघेरवाल का राष्ट्रीय स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चयन हुआ । राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता तालकटोरा दिल्ली में दिनांक 8 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी जिसमें बघेरवाल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी । बघेरवाल ने इसी प्रतियोगिता में 50 मी बेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, मेडले रिले में ब्रांच मेडल भी प्राप्त किया । इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कोटडी में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की चारवी बारहठ का भी अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, राजेश धाकड़, लोकेश कुमार चौधरी, मनीष कुमार शर्मा, धर्मेंद्र जारोटिया, डॉ परमेश्वर कुमावत, पर्वत सिंह कानावत, धनंजय सुखवाल, अध्यापिका मंजू सेन, सुधा चौहान, ललिता धाकड़ उपस्थित रहे ।




