Friday, November 14, 2025

National

spot_img

ट्रांसफार्मर से तेल व तांबे के कोईल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार


संवादाता: सुरेश सैनी

बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री नोपाराम भाकर RPS वृताधिकारी, वृत बुहाना के सुपरविजन में श्री सीताराम उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रांसफार्मर से तेल व तांबे के कोईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 03.10.2025 को परिवादी श्री अंकुर धनकड जेईएन खेतडीनगर ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि ढाणा में सुभाष भमिया के पास दिनांक 23/09/2025 को रात्रि में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 3Q T/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए तथा दिनांक 24/9/2025 डूमोली खुर्द स्टैंड के पास श्याम होटल के पीछे रात्रि में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 3Q T/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए, दिनांक 26/09/2025 भोदन स्टैंड पर ग्राउंड के पास में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 1QT/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए तथा दिनांक 01/10/2025 मानना से सैदपुर कच्चे रास्ते पर के पास में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 1Q T/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए इत्‍यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

प्रकरण की गंभिरता व इलाका थाना में ट्रांसफार्मर की चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्‍यनजर रखते हुये टीम गठित की गई व घटनास्‍थल का निरीक्षण किया गया। आस-पास के करीब 100 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व मुलजीमान की तलाश संभावित स्‍थानो पर की गई। तत्पश्चात दिनांक 27.10.2025 को आरोपी महिपाल उर्फ चुना पुत्र मोहर सिहं जाति बावरीया निवासी चांदोली थाना प्रागपुर जिला जयपुर ग्रामीण को खेतडी से दस्तयाब किया गया जाकर पूछताछ की गई जिसने दौराने पूछताछ बताया कि मेरा एक साथी रामपाल पुत्र श्री सोहनलाल जाति बावरीया निवासी टीबा वाली ढाणी देवतला थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण जो इस घटना में शामिल था वह वर्तमान में नसीबपुर नारनौल जेल में है जिस पर प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाया जाकर मुलजीम को नसीबपुर नारनौल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर प्राप्त कर पूछताछ की गई। पूछताछ से जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर दोनों मुलजीमान को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजीमान को माननीय न्‍यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्‍ड प्राप्‍त किया गया। गिरफ्तारशुदा मलजीमानों से गहनता से अनुसंधान जारी है तथा मुलजीमानों से इलाका क्षेत्र में अन्‍य चोरीयों की वारदात के खुलने की संभावना है।

International

spot_img

ट्रांसफार्मर से तेल व तांबे के कोईल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार


संवादाता: सुरेश सैनी

बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री नोपाराम भाकर RPS वृताधिकारी, वृत बुहाना के सुपरविजन में श्री सीताराम उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रांसफार्मर से तेल व तांबे के कोईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 03.10.2025 को परिवादी श्री अंकुर धनकड जेईएन खेतडीनगर ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि ढाणा में सुभाष भमिया के पास दिनांक 23/09/2025 को रात्रि में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 3Q T/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए तथा दिनांक 24/9/2025 डूमोली खुर्द स्टैंड के पास श्याम होटल के पीछे रात्रि में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 3Q T/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए, दिनांक 26/09/2025 भोदन स्टैंड पर ग्राउंड के पास में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 1QT/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए तथा दिनांक 01/10/2025 मानना से सैदपुर कच्चे रास्ते पर के पास में अज्ञात लोगो दवारा 16 KVA 1Q T/F को चालू लाइन में निचे उतारकर उसमें से कोइल व ट्रांसफार्मर आयल चोरी करके ले गए इत्‍यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

प्रकरण की गंभिरता व इलाका थाना में ट्रांसफार्मर की चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्‍यनजर रखते हुये टीम गठित की गई व घटनास्‍थल का निरीक्षण किया गया। आस-पास के करीब 100 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व मुलजीमान की तलाश संभावित स्‍थानो पर की गई। तत्पश्चात दिनांक 27.10.2025 को आरोपी महिपाल उर्फ चुना पुत्र मोहर सिहं जाति बावरीया निवासी चांदोली थाना प्रागपुर जिला जयपुर ग्रामीण को खेतडी से दस्तयाब किया गया जाकर पूछताछ की गई जिसने दौराने पूछताछ बताया कि मेरा एक साथी रामपाल पुत्र श्री सोहनलाल जाति बावरीया निवासी टीबा वाली ढाणी देवतला थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण जो इस घटना में शामिल था वह वर्तमान में नसीबपुर नारनौल जेल में है जिस पर प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाया जाकर मुलजीम को नसीबपुर नारनौल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर प्राप्त कर पूछताछ की गई। पूछताछ से जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर दोनों मुलजीमान को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजीमान को माननीय न्‍यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्‍ड प्राप्‍त किया गया। गिरफ्तारशुदा मलजीमानों से गहनता से अनुसंधान जारी है तथा मुलजीमानों से इलाका क्षेत्र में अन्‍य चोरीयों की वारदात के खुलने की संभावना है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES