मुंबई। अरावली अग्रवाल समाज संघ (रजि.), मुंबई का वार्षिक दीपावली स्नेह सम्मेलन एवं मानव सेवा पुरस्कार समारोह 2025 अत्यंत हर्षोल्लास के साथ माहेश्वरी भवन, भायंदर (पश्चिम) में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संत श्री हर हर महादेव के पावन आशीर्वाद से हुआ।
समारोह की अध्यक्षता श्री नंदकिशोर अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सेवा समिति भिवंडी) ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे डॉ. श्याम अग्रवाल (नेत्र चिकित्सक एवं विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष), डॉ. नरेंद्र गुप्ता (अध्यक्ष, अग्रवाल सेवा समिति भायंदर), श्री राजेंद्र अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), श्री सागरमल अग्रवाल (संगठन मंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा – राजस्थान प्रदेश) एवं श्री मनोज अग्रवाल (युवा अध्यक्ष, अग्रवाल सेवा संस्थान, माउंट आबू)।
इस वर्ष का मानव सेवा पुरस्कार श्रीमती हेमा अमितजी अग्रवाल, चेन्नई को दहानु (महाराष्ट्र) में 51 आदिवासी जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाने के अद्भुत कार्य हेतु प्रदान किया गया। पुरस्कार श्री राजेंद्र मंगल (पिंडवाड़ा) के माध्यम से भेंट किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष में मानव सेवा और सनातन धर्म से जुड़ा हर कार्य अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी होकर करता आया है। उन्होंने कहा कि संस्कारों की कमी के कारण आज माता-पिता को वृद्धाश्रमों में जाना पड़ता है, जबकि माता-पिता की सेवा को सबसे बड़ा तीर्थ माना जाना चाहिए।
श्री सागरमल अग्रवाल ने घोषणा की कि आगामी 16 नवम्बर 2025 को छावनी (शिवगंज) में अरावली अग्रवाल समाज संघ, मुंबई के बैनर तले युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जो भी जोड़े विवाह के लिए तैयार होंगे, उनके विवाह का संपूर्ण खर्च भगवती रिसोर्ट, आबूरोड में वहन किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक जोड़े को ₹11,000/- का कन्यादान स्वरूप भेंट किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अशोकजी वराडा वालों की ओर से प्रत्येक जोड़े को ₹51,000/- कन्यादान के रूप में दिए जाने की घोषणा की गई।
श्री मनोज अग्रवाल (युवा अध्यक्ष, माउंट आबू) ने कहा कि मुंबई में रोजगार के लिए बसे प्रवासी अग्रवाल बंधु अपने परिवार सहित प्रतिवर्ष जन्मभूमि आएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों का स्थानीय समाज से जुड़ाव बना रहे।
श्री सागरमल अग्रवाल का अरावली अग्रवाल समाज मुंबई ट्रस्ट की ओर से भव्य स्वागत किया गया। उन्हें साफा व दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री अशोक (वराडा), श्री धर्मेश अग्रवाल (भिवंडी) एवं श्री नरेश अग्रवाल (रेवदर) ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह और दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया।
श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
दीपावली स्नेह सम्मेलन में अशोक वराडा वालों की ओर से शिक्षित विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री मनोज (महाकाली), श्री बजरंग, श्री महेश (इकबालगढ़), श्री दुर्गाप्रसाद, सी.ए. जगदीश, श्री ललित, श्री संजय, श्री मिठ्ठनलाल, श्री विनोद (अम्बाजी) और श्री सीताराम (अनादरा) सहित समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
अरावली अग्रवाल समाज संघ (रजि.), मुंबई के अध्यक्ष श्री किशोर बंसल ने संगीत संध्या के संयोजक श्री मुकेश अग्रवाल सहित आयोजन में सहयोग करने वाले श्री वासुदेव अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, श्री दीपक अग्रवाल, श्री राजेंद्र अग्रवाल (RR), प्रवीण (बंटी), घनश्याम, भरत प्रिंसी, एवं मोनिका अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं संगीत संध्या के साथ हुआ, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।




