संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन एवं श्री हरीसिंह धायल आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं ग्रामीण के सुपरविजन मे श्री रामनिवास उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा द्वारा दिनांक 30-10-2025 को इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले शख्स वासिद अली व सक्रिय अपराधी एचएस विनय सिंह को शान्तिभंग में गिरफ्तार किया गया।




