जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
सरदारपुर(लाबरिया)। साप्ताहिक हाट बाजार से परेशान दुकान दारो ने नायब तहसीलदार मैडम से लगाई गुहार । नगर में साप्ताहिक हाट बाजार के दिन गांव के अंदर लगी दुकानों के व्यापारी द्वारा नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जमरा से टाप्पा तहसील जाकर अपनी दुख भरी कहानी सुनाई। सब्जी व्यापारी द्वारा बताया गया कि हम अंदर गांव में सुबह से सब्जी की दुकान लगाकर बैठते हैं लेकिन हमारी बोनी तक नहीं होती हे। हमें अंदर दुकान लगाने से हमारा सब्जियों का नुकसान हो रहा है। वहीं कुछ सब्जियां वाले दोपहर में रोड पर दुकान लगा कर अपना व्यापार कर रहे हे जिससे गांव के अंदर कोई सब्जियां लेने नहीं आता है । जिससे हमारी बिक्री नहीं होती है। कई बार पंचायत में सरपंच को बताया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। व्यापारियों ने कहा के हम सप्ताह में एक दिन दूर दूर से सब्ज़ी बेचने आते हे लेकिन हमारा सामन कुछ नहीं बिक्री होता है। नायब तहसीलदार मैडम से कहा कि सभी व्यापारियों को एक समान रखें ।ज्ञात हो विगत दिनो सड़क दुर्घटना में एक बालिका की मौत हो जाने से मेंन रोड पर लगने वाले दुकानो को गांव में परिवर्तित कर दिया गया था उसके बाद कुछ व्यापारियों द्वारा अपने मनमानी करते हुए पुनः रोड पर दुकान में लगाई जाती है जिससे अंदर दुकाने लगाने वाले व्यापारियों में आक्रोश है उनका कहना है कि सभी के साथ समान व्यवहार हो।

व्यापारियों की बात सुन कर कहा कि यह काम पंचायत का है आप उनसे कहो। तो व्यापारियों ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार कहा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । इसलिए हम आपके पास आए हैं। सभी व्यापारियों की बात सुन कर नायब तहसीलदार मैडम ने तुरंत सरपंच प्रतिनिधि रमेस ओसारी को तहसील कार्यालय बुलाया गया और उनसे पूछा गया तो बताया कि बाहर कुछ दुकानें लग रही हे उनको कई बार हटाने का बोला गया लेकिन वह नहीं हटा रहे हैं। नायब तहसीलदार मैडम ने तुरंत मोका मुआयना किया और रोड पर लगी दुकान के दुकानदारों को सूचित किया ओर बताया कि जो घटना कुछ समय पूर्व यहां हुई है वह घटना दोबारा हम नहीं चाहते इस लिए सभी व्यापारि बंधु से गुज़ारिश है कि कोई भी दुकान रोड पर ना लगे। अगर लगी पाई जाए तो तुरंत दुकान का सामान जप्त किया जाएगा। नायब तहसीलदार मैडम ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि गांव के स्थाई व्यापारी को आप नोटिस जारी करे कि खुद की दुकान के सामने आगे तक दुकान न लगाए और आपके घर के सामने किसी ओर को भी दुकान न लगाने दे। अगर लगती है तो उनका सामान जब्त किया जाएगा। साथ ही अगर कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी।




