रिपोर्टर चित्रांश शर्मा
69वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा की निकिता चौधरी ने 200 मी बैक स्ट्रोक में द्वितीय स्थान, 50 मी बैक स्ट्रोक में द्वितीय स्थान व 100 मी बैक स्ट्रोक में तृतीय स्थान प्राप्त किया । निकिता का 200 मीटर व 50 मीटर में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ जो आगामी 12 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में त्यागराज स्टेडियम नई दिल्ली में भाग लेगी । वही तन्मय चौधरी ने फोर हण्डरेड मीडले रिले में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में वरेण्यम धाकड़, 19 वर्ष आयु वर्ग में वेदांश छिपा ने राज्य स्तर पर भाग लिया । विद्यालय परिवार द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, आसिफ पिनारा, बुद्धि प्रकाश मीणा, उमेश जागेटिया, मनीष शर्मा, डॉ परमेश्वर प्रसाद कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, प्रकाश धोबी, धनंजय सुखवाल, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, अध्यापिका मंजू सेन, सुधा चौहान, ललिता धाकड़, ज्योति रावत, सोनम लड्ढा आदि मौजूद रहे ।




