जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू के मार्गदर्शन, पुलिस उप अधीक्षक श्री जुल्फीकार अली आरपीएस वृत खेतडी के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री कैलाशचंद उनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वांछित आरोपी विजेन्द्र उर्फ बिल्लू व राजेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ बच्चियां को गिरफ्तार किया गया।
परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि मोनू उर्फ बच्चियां व उसके साथ चार अन्य लोगों के खिलाफ मैंने पुलिस थाना खेतडी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जो कि मेरे खेत में नुकसान एवं मेरी बेटियों के अपहरण की धमकी देने की दर्ज है उसी रात्रि मोनू लादी उर्फ बच्चिया एवं नरहरि उर्फ गोलियां एवं एक अन्य व्यक्ति साथ था जो एक बोलेरो गाड़ी ब्लैक सीसे पुलिस सायरन आवाज लगा रखी हुई हमारे घर के सामने आकर रोकी उक्त तीनों लोगों ने हमारा दरवाजा खुडखाने लगे तब मेरी मां एवं मेरी बेटी का अपहरण करने की कोशिश की बड़ी मुश्किल से मेरी मां ने छुडवाया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर द्वारा वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत थाना से गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपीगण विजेन्द्र उर्फ बिल्लू व राजेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ बच्चियां को गिरफ्तार किया गया।




