संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन व श्री देवेन्द्र सिंह राजावत अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर के निकट सुपरविजन में श्री हरजिन्द्र सिह पु0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध तीन जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी फारूख खांन को गिरफ्तार किया गया।
अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की ईतला पर श्री हरजिन्द्र सिह पु0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनूं मय जाप्ता द्वारा आरोपी फारूख खांन पुत्र नथु खांन उम्र 24 साल जाति नाई मुसलमान निवासी वार्ड नम्बंर 55 पंच मुखी बालाजी मंदिर के पास मण्ड्रेला रोड कस्बा झुन्झुनूं के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस जप्त कर उक्त मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी फारूख खांन के विरूद्ध गिरोह बनाकर मारपीट करने व आर्म्स एक्ट के विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा मुलजिम फारूख खान से अवैध कारतूस खरीदने व बेचने के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।




