संवाददाता : सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 2 नवम्बर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को आयोजना विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर विशेष लाभ संतृप्ति (Saturation) शिविरों का आयोजन किया गया।
सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक पूनम कटेवा ने बताया कि इन शिविरों में भारत सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से संचालित राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान (Saturation Campaign of GoI) के तहत विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न की गईं। इनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत नए खाते खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन करना, निष्क्रिय बैंक खातों का पुनः सत्यापन करना तथा बीमा योजनाओं के अंतर्गत दावों का वितरण शामिल रहा।
जिले के 333 अटल सेवा केंद्रों एवं ई-मित्र केंद्रों पर जिला प्रशासन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से यह अभियान संचालित किया गया।
इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक पूनम कटेवा व अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल प्रसाद ने ई-मित्र कियोस्क पर उपस्थित लोगों को योजनाओं के लाभ और पात्रता की जानकारी प्रदान की।




