रिपोर्टर चित्रांश शर्मा
शाहपुरा-शाहपुरा में श्री चारभुजानाथ महिला मण्डल एवं समस्त क्षेत्रवासी भक्तजन द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 8 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से 5:15 बजे तक भाणा गणेश जी मन्दिर में चलेगी।
कथा वाचक परम् पूज्य देवकिशन शास्त्री मेवाड़ भीलवाड़ा द्वारा की जाएगी।
कलश यात्रा दिनांक 8 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8 बजे महलो के चौक से बालाजी की छतरी,सदर बाजार,चमना बावड़ी,कुंडगेट,त्रिमूर्ति चौराया होते हुए कथा स्थल भाणा गणेश जी के यहाँ पहुचेगी।




