Friday, November 14, 2025

National

spot_img

अमेठी: सड़क किनारे युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

अकलीम अहमद

अमेठी। पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीपुर डुहिया गांव के पास देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मनीष गौतम (24) पुत्र तुलसीराम, निवासी डंगरी थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनीष बीती रात अपने परिवार संग अपनी मौसी के घर आया हुआ था।

राहगीरों ने रात करीब 2 बजे सड़क किनारे शव देखा, जिसके पास ही उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पीपरपुर थाने की पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को सीएचसी भादर भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के अनुसार मृतक मनीष की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी, और उसकी पत्नी की गोद में चार माह का शिशु है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष पीपरपुर, इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि “प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”

International

spot_img

अमेठी: सड़क किनारे युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

अकलीम अहमद

अमेठी। पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीपुर डुहिया गांव के पास देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मनीष गौतम (24) पुत्र तुलसीराम, निवासी डंगरी थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनीष बीती रात अपने परिवार संग अपनी मौसी के घर आया हुआ था।

राहगीरों ने रात करीब 2 बजे सड़क किनारे शव देखा, जिसके पास ही उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पीपरपुर थाने की पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को सीएचसी भादर भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के अनुसार मृतक मनीष की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी, और उसकी पत्नी की गोद में चार माह का शिशु है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष पीपरपुर, इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि “प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES