सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 8 नवंबर —
भारतीय राजनीति के पुरोधा, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन देशभर में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और देशभर के नागरिकों ने आडवाणी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और राष्ट्रसेवा की भावना के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की। पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में आडवाणी के राजनीतिक जीवन, विचारधारा और योगदान को याद किया गया। उनके दीर्घ सार्वजनिक जीवन में निष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने के सिद्धांतों को आज भी कार्यकर्ता मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं।
लालकृष्ण आडवाणी ने भारतीय राजनीति में मूल्यों और विचारधारा की राजनीति को नई दिशा दी। संगठन निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में उनकी निर्णायक भूमिका रही है। राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर सुशासन और विकास के एजेंडे तक, उन्होंने सदैव राष्ट्र के गौरव और एकता को प्राथमिकता दी। इस मौके पर देशभर से कार्यकर्ता और जनसाधारण ने सोशल मीडिया तथा प्रत्यक्ष कार्यक्रमों के माध्यम से आडवाणी को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर भाजपा नेता महेश बसावतिया ने कहा कि प्रभु श्री राम जी से मैं प्रार्थना करता हूं कि आडवाणी जी स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और अपने अनुभव व मार्गदर्शन से हम सभी को निरंतर प्रेरित करते रहें।




