सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 8 नवंबर। वंदे मातरम@ 150 अभियान के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को शहीद पीरू सिंह राउमावि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ। झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी, कमलकांत शर्मा, वीरपाल सिंह, जय सिंह मांठ, महेंद्र चंदवा , समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप झाझडिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश मील, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह समेत अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। संचालन मूलचंद झाझड़िया ने किया।




