सुरेश सैनी
झुंझुनूं , 11 नवंबर। जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए विभिन्न योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने जिले में चल रहे एसआईआर अभियान के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस अभियान को और अधिक गति देवे और शत प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण करवा सुनिश्चित करे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी इसमें आपसी सहयोग की भावना के तहत कार्य करने की बात कही।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गिव अप अभियान, वंदे मातरम @ 150 अभियान के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिले स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।




