Friday, November 14, 2025

National

spot_img

जेठन्तरी गांव में डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

जीवाभाई प्रजापति गुड़ामालानी

बालोतरा : जिले के जेठन्तरी गांव के कृषि फार्म पर बनी पानी की डिग्गी में पैर फिसलने से युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर बालोतरा उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई के आदेशानुसार तैराक गौतम गहलोत (राजस्थान होमगार्ड) एवं समाजसेवी जनक माली मौके पर पहुंचे, तैराक दल ने रेस्क्यू अभियान चलाकर डिग्गी में डूबे व्यक्ति का शव बाहर निकाला। युवक की पहचान अनोप अजाराम भील निवासी इंद्राणा के रूप में हुई है, घटनास्थल पर समदड़ी थाना प्रभारी आमराराम (SI), हेड कांस्टेबल मांगूसिंह, सरपंच व स्थानीय लोग मौजूद रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समदड़ी अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच जारी है।

International

spot_img

जेठन्तरी गांव में डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

जीवाभाई प्रजापति गुड़ामालानी

बालोतरा : जिले के जेठन्तरी गांव के कृषि फार्म पर बनी पानी की डिग्गी में पैर फिसलने से युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर बालोतरा उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई के आदेशानुसार तैराक गौतम गहलोत (राजस्थान होमगार्ड) एवं समाजसेवी जनक माली मौके पर पहुंचे, तैराक दल ने रेस्क्यू अभियान चलाकर डिग्गी में डूबे व्यक्ति का शव बाहर निकाला। युवक की पहचान अनोप अजाराम भील निवासी इंद्राणा के रूप में हुई है, घटनास्थल पर समदड़ी थाना प्रभारी आमराराम (SI), हेड कांस्टेबल मांगूसिंह, सरपंच व स्थानीय लोग मौजूद रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समदड़ी अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच जारी है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES