Friday, November 14, 2025

National

spot_img

बदनावर बी एल ओ का बीमा किया जाए राज्य कर्मचारी संघ ने की मांग राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र

विजय द्विवेदी

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिला सचिव अभिषेक गौर धार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) जो कि जमीनी स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि होते है ऐसे में जब नियमित शासकीय सेवकों की ड्यूटी BLO के लिए जब लगाई जाती है तब जिनकी सेवा में मृत्यु उपरांत शासकीय बीमा राशि प्रदान करने का प्रावधान है वहां तक तो ठीक है l पर जब जिन शासकीय सेवको की सेवा में सामाजिक सुरक्षा और मृत्यु उपरांत बीमा राशि प्रदान करने का कोई नियम नहीं है l ऐसे प्रकरणों को देखते हुए बूथ लेवल ऑफिसर BLO के जीवन बीमा का भी प्रावधान निर्वाचन आयोग द्वारा न्यूनतम राशि ₹ 500000 का किया जाना चाहिए l या फिर निर्वाचन आयोग के BLO की ड्यूटी पर कार्य करते समय या यात्रा करते समय सामान्य या दुर्घटना में शासकीय कर्मचारी की मृत्यु होने पर मध्य प्रदेश शासन की आर्थिक सहायता योजना से चार लाख रुपए तक की सहायता दी जाना चाहिए l ताकी बी एल ओ की ड्यूटी कर रहे या निर्वाचन का कार्य कर रहे शासकीय सेवक के परिवार को आकस्मिक दुर्घटना पर राहत मिल सके l यह मांग मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल जोशी, प्रजपालसिंह चौहान, सूर्यभान सिंह सोलंकी, जसवंत सिंह रिग्नोदिया, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, पवन महंत, मालव राजपुरोहित, विकास ऋषि, बृजेश वाघेला, अमर सिंह भाभर, कपिल परसाई, अक्षय शर्मा, आदि संघ पदाधिकारियों ने की है l

International

spot_img

बदनावर बी एल ओ का बीमा किया जाए राज्य कर्मचारी संघ ने की मांग राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र

विजय द्विवेदी

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिला सचिव अभिषेक गौर धार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) जो कि जमीनी स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि होते है ऐसे में जब नियमित शासकीय सेवकों की ड्यूटी BLO के लिए जब लगाई जाती है तब जिनकी सेवा में मृत्यु उपरांत शासकीय बीमा राशि प्रदान करने का प्रावधान है वहां तक तो ठीक है l पर जब जिन शासकीय सेवको की सेवा में सामाजिक सुरक्षा और मृत्यु उपरांत बीमा राशि प्रदान करने का कोई नियम नहीं है l ऐसे प्रकरणों को देखते हुए बूथ लेवल ऑफिसर BLO के जीवन बीमा का भी प्रावधान निर्वाचन आयोग द्वारा न्यूनतम राशि ₹ 500000 का किया जाना चाहिए l या फिर निर्वाचन आयोग के BLO की ड्यूटी पर कार्य करते समय या यात्रा करते समय सामान्य या दुर्घटना में शासकीय कर्मचारी की मृत्यु होने पर मध्य प्रदेश शासन की आर्थिक सहायता योजना से चार लाख रुपए तक की सहायता दी जाना चाहिए l ताकी बी एल ओ की ड्यूटी कर रहे या निर्वाचन का कार्य कर रहे शासकीय सेवक के परिवार को आकस्मिक दुर्घटना पर राहत मिल सके l यह मांग मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल जोशी, प्रजपालसिंह चौहान, सूर्यभान सिंह सोलंकी, जसवंत सिंह रिग्नोदिया, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, पवन महंत, मालव राजपुरोहित, विकास ऋषि, बृजेश वाघेला, अमर सिंह भाभर, कपिल परसाई, अक्षय शर्मा, आदि संघ पदाधिकारियों ने की है l

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES