पुखराज पंड्या
चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना में बाखासर सड़क पर हुआ दर्दनाक हादसा,
बस के अंदर बैठे व्यक्ति द्वारा खिड़की से सिर बाहर निकालने के दौरान कट गई गर्दन,
बताया जा रहा है कि गुटखा का पीक थूकने के लिए खिड़की से मुंह बाहर निकालने के दौरान हुआ हादसा, एक बस सवारी ने ज्यों ही खिड़की से बाहर निकाला सिर वहीं सामने से आ रहे पशु चिकित्सा मोबाइल वाहन से हुआ हादसा | जानकारी के मुताबिक हादसे में व्यक्ति का सिर कटकर धड़ से हो गया अलग, मौके पर मची अफरा तफरी, सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस उप अधीक्षक जेठाराम जयपाल एवं धनाऊ थानाधिकारी गोविन्दराम सहित पुलिस पहुंची मौके पर चौहटन धनाऊ सड़क मार्ग पर आलमसर सरहद में हुआ दर्दनाक हादसा एक व्यक्ति की हुई मौत




