चित्रांश शर्मा
शाहपुरा-पंचायत समिति सभागार शाहपुरा में विधायक के निवास स्थान पर वाल्मीकि समाज के नव नियुक्त अध्यक्ष गोपाल घूसर वाल्मीकि समाज सेवा समिति के अध्यक्ष का विधायक लालाराम बेरवा ने जोरों शोरों से आदर स्वागत सत्कार करते हुए पुष्प-हार पहनाकर और मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत सम्मान किया साथ में राजेंद्र बोहरा जिला महामंत्री,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी एवं राजाराम पोरवाल आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया और विधायक लालाराम बैरवा ने बताया है कि पूरी वाल्मीकि समाज के सामने और समस्त कार्यकर्ताओं के समक्ष यह आस्वस्थ किया है कि जब भी वाल्मीकि समाज को किसी भी प्रकार की आर्थिक और सामाजिक और सरकारी सुविधा उपलब्ध कराना मेरा अधेय है मैं आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर आपके साथ खड़ा हूं ऐसा आश्वासन लालाराम बेरवा साहब ने जताया हैं जिस पर वाल्मीकि समाज के समस्त वरिष्ठ जनों ने आदरणीय लालाराम बेरवा का विधायक महोदय का पुष्प हार पहनाकर उनका आदर सहित स्वागत सम्मान किया और मुंह मीठा करवा कर उनका आभार व्यक्त किया समाज का साथ और सहयोग देने के लिए समाज के वरिष्ठ जनो ने उनका आदर सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया उनके स्वागत सम्मान में समाज के वशिष्ठ जन उपस्थित रहे वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष गोपाल घूसर उपस्थित रहे कैलाश चंद्र घूसर, विष्णु घूसर,शांति प्रकाश घूसर, अनिल घूसर, कालू लाल घूसर, विजेंद्र घूसर, प्रियांशु गहलोत, देवराज जाजोट, पुष्पेंद्र कुमार घूसर व मुकेश घूसर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिस पर वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष गोपाल घूसर ने आभार व्यक्त करते हुए विधायक महोदय का हर पल हर घड़ी साथ और सहयोग देने के लिए आग्रह करते हुए उनका पूरी वाल्मीकि समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया है।




