सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 13 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से वयोश्री योजना एवं एडीप योजनान्तर्गत गुरुवार को पंचायत समिति, मंडावा में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु आकलन (Assessment) शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी मुनेश कुमारी, विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा व ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनिता धायल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में एलिम्को टीम के विशाल मौर्य, अताउर्रहमान और पंकज ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के उपकरण संबंधित आकलन कार्य में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। वयोश्री योजना एवं एडीप योजनान्तर्गत शिविर में कुल 31 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया, जिन्हें आगामी चरण में आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पंचायत समिति मंडावा के सहायक विकास अधिकारी राकेश जानू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक विकास मील, कनिष्ठ लेखाकार नेहा झाझडिया, गोविंद एवं पिंकी सैनी सहित दिव्यांग कल्याण संस्था के राकेश श्योराण, बाबूलाल कुमावत, नंदलाल कुमावत तथा क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित रहे। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनिता धायल ने शिविर में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, संस्थाओं और उपस्थित दिव्यांगजनों का आभार व्यक्त किया।




