आष्टी ग्रामपंचायत महिला सरपंच श्रीमती बेबीताई बुरांडे के निर्देश मे सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी ना करे साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिये स्वच्छता रैली भी निकालकरं लोगो मे संदेश दिया जाता है l लेकिन कुछ असामाजिक लोगो द्वारा प्रशासन का खोफ ना होने कीं वजह से मनामनी के साथ स्वछता गृह के पास कचरा डालकर गंदगी के साथ बिमारीओ को आमंत्रण दिया जा रहा है.समय रहते शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन मे उचित कार्यवाई की मांग आमजन द्वारा हो रही है|
इस समस्या के चलते रोड पेट्रोलिंग अधिकारी AGM विनोद कुमार और राहुल सिंग से बातचित होने पर सडक सूरक्षा के साथ लॉयल मेटल एन्ड एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा स्वच्छता की दृष्टि से लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा आष्टी में सफाई के लिए 25 महिला सफाई कर्मियों को नियुक्त कर स्थानिय लोगो को रोजगार देते हुवे एक कदम स्वच्छता कीं ओर संदेश देते हुवे गाव मे सुबह- शाम सफाई का काम निरंतर शुरु है.जो एक अनोखी पहल मानी जा रही है|




