सुरेश सैनी
झुंझुनू, 14 नवम्बर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष मे आयोजित किए जा रहे सरदार@150 एकता मार्च समारोह अंतर्गत माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एकता मार्च निकाला गया। भाजपा जिलाअध्यक्ष हर्षिणी कुलहरी के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने की, विशिष्ट अतिथि, सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, रणवीर गुढ़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्यारेलाल ढूकिया, जिला परिषद सी ई ओ कैलाशचंद्र यादव, सी एम एच ओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीमती संतोष सोहु रहे। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया की सर्वप्रथम अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य समारोह में संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हर्षिणी कुलहरी ने कहा कि हम सभी सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर हम अपने नागरिक दायित्वों को समझें तथा भारत को स्वच्छ, आत्मनिर्भर, सशक्त व विकसित भारत बनाएं। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए युवाओं का योगदान अहम है। सच्ची एकता तभी संभव है जब हम सभी में अच्छी नागरिक भावना विकसित हो। हम देश और समाज के बारे में सोचें तथा नागरिक दायित्वों के समुचित निर्वहन और स्वच्छता, अनुशासन व सामाजिक सौहार्द के साथ देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लें। जिला कलक्टर ने कहा कि हमारे सेनानियों ने हमें आज का भारत देने के लिए कठोर यातनाएं सही हैं। हम उनके बलिदानों को याद रखें और देश के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दें। हम सभी त्याग और बलिदान की भावना सर्वोपरि रखते हुए देश को आगे रखें तथा हम सब मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सार्थक करें। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने सरदार @150 एकता मार्च की जिले भर में संचालन एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत नौजवानों के कंधों पर खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हम भारत व राजस्थान को विकसित बनाने के संकल्प पर अगे बढ़ रहे हैं। सरदार पटेल ने हमें एकता के बंधन में बांधा और संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं।

युवा पीढ़ी सदाचार, स्वच्छता, अनुशासन और परस्पर सम्मान जैसे मूल्यों को अपनाकर एक सशक्त, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करे। यूनिटी मार्च के जिला संयोजक सुभाष शर्मा तथा सहसंयोजक फतहसिंह शेखावत और जयसिंह मांठ ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और आभार प्रकट किया। सुभाष शर्मा ने एकता और आत्मनिर्भर भारत बनाने व स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नेहा झाझडिया, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लांबा, प्रेरणा कालेर, aceo रामनिवास जाट, भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, भाजपा महिला नगर मंडल अध्यक्ष सावित्री सैनी, स्काउट सीओ महेश कलावत, जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। स्काउट एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन नेशनल यूथ आइकॉन वकील विजयहिन्द जालिमपुरा ने किया। सभी अतिथियों ने एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता मार्च गांधी पार्क से रवाना होकर स्टेशन रोड होते हुए शावा वाला कुआं, जेपी जानू विद्यालय, बस डिपो, नगर परिषद होते हुए शहीद स्मारक तक डीजे पर देश भक्ति के गानों की धुन के साथ संपन्न हुई। जहां पहुंचकर सभी अतिथियों और युवाओं ने अमर शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर मां भारती का जयघोष किया। कार्यक्रम मे माय भारत, एन एस एस, एन सी सी, भारत स्काउट गाइड व जिले के सभी शिक्षण संस्थान के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया l




