ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी
भारतीय किसान संघ तहसील शाखा खंडार कार्यकारिणी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ, जागरूक किसान भाइयों ने आज तहसील मुख्यालय खंडार पर धान खराबे को लेकर पीड़ित किसानों ने संगठन के कार्यकारी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन को प्रमुख ज्वलंत समस्याओ में अभी वे मौसम बरसात लगातार होने से धान की 50 से 60% फसल नष्ट हो चुकी है जिसकी तत्काल विशेष गिरदावरी करवा कर पर्याप्त प्रतिशत में 7 डी के प्रपत्र में सरकार को भिजवाने का आग्रह किया है गत 2024 में भी खरीफ फसलों की सत प्रतिशत खराब हुई थी किंतु तहसील प्रशासन ने पर्याप्त प्रतिशत में खराबी की रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजी जिससे पीड़ित किसान में वंचित हो गए थे जिसकी किसानों ने तहसील प्रशासन की घोर निंदा की थी अभी 2025 में भी लगातार अतिवृष्टि से खरीफ फैसले नष्ट हो चुकी है किंतु इस बार भी तहसील प्रशासन ने अब तक पर्याप्त प्रतिशत में खराबे की रिपोर्ट नहीं भिजवाई है इस बार भी तहसील प्रशासन की पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि से वंचित करने की मंशा है यदि इस बार 2025 की सभी खरीफ फसलों में बाजरा,उड़द, तिल,सोयाबीन, धान, चावल, फल अमरूद सब्जियों में मिर्ची, टमाटर, गोभी, बैंगन इत्यादि नष्ट होने की पर्याप्त प्रतिशत में रिपोर्ट 7d प्रपत्र में नहीं भिजवाई तो तहसील क्षेत्र का किसान जबरदस्त आंदोलन करने पर विवश होगा प्रदर्शन आंदोलन में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित रहे प्रांत मंत्री डॉ लटूर सिंह जी गुर्जर,जिला अध्यक्ष सूबेदार सुर ज्ञान सिंह फौजी, प्रांत बीज प्रमुख सुमेर सिंह जी शेखावत, जिला मंत्री बनवारी लाल मीणा (बड़ोद), लक्ष्मण लाल सैनी, बद्री लाल जी गुर्जर(अध्यक्ष तहसील शाखा खंडार), सेतबंधजी मीणा ,जगदीश मीणा चित्र गहलोत बलराम गुर्जर गंडावर से मक्खन लाल मीणा ,गिर्राज पादरा ,हनुमान मीणा एवं सैकड़ो किसानों ने ज्ञापन देकर खंडार तहसीलदार को चेतावनी देकर आगाह किया कि अगर 8 तारीख तक हमारी रिपोर्ट को नहीं भिजवाया गया तो 8 तारीख को बड़ा आंदोलन होगा।




