संवाददाता : सुरेश सैनी
पुलिस थाना पचेरी कलां , दिनांक 14-10-2025 को पुलिस टीम को गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम को दौराने गश्त जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कस्बा पचेरी कलां में एक शक्स पिस्टल लेकर घुम रहा है। सुचना प्राप्त होते ही टीम मुखबीर के बताये अनुसार मौके पर पहुंची तो एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसको चैक किया गया तो शक्स की जींस के बेल्ट के अन्दर एक लोहे का बना देशी पिस्टल मिला जो कि प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ था। शक्स से नाम पता पुछा तो अपना नाम दीपचंद पुत्र सुबेसिंह निवासी जाखणी थाना सदर नारनौल हरियाणा होना बताया जिसको अपने कब्जे में देशी पिस्टल रखने का लाईसेंस/अनुज्ञापत्र पुछा तो अपने पास कोई लाईसेंस/अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी दीपचंद को आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया व अवैध देशी पिस्टल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।




