संवाददाता : कमलेश यादव
भानगढ़/कोटड़ी। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत थाना कोटड़ी पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नशे के कारोबार पर करारी चोट की है।थाना कोटड़ी पुलिस ने ज़हीर अब्बास उर्फ कोच्चि पठान निवासी देवल्दी को गिरफ्तार किया है, जो एमडी (मादक पदार्थ) लेने जा रहा था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹6 लाख नकद व एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है




