जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
बदनावर। गो चिकित्सालय नागौर राजस्थान गोशाला के सामने हुए विवाद जिसमें श्री स्वामी कुशाल गिरी जी महाराज और राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सेन पर गिरफ्तारी और झूठे मुकदमे को लेकर बदनावर अनुविभागीय अधिकारी महोदया को गो भक्तों द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया कि 23 सितंबर के दिन घटनाक्रम में कुशाल गिरी जी महाराज धार्मिक यात्रा पर राजस्थान से बाहर थे तो वहां के सेवार्थी समर्पित व्यक्ति पर झूठा आरोप लगाकर गौशाला की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ।

साथ ही कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण जी सेन के साथ पीछे से वार कर जानबूझकर घटना कर उन पर प्रकरण दर्ज किया गया जब पूर्णता गलत है।
कामधेनु सेना के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रविदास वैष्णव के द्वारा कहा गया कि राजस्थान सरकार और प्रशासन इस विषय को निष्पक्ष संज्ञान में ले अन्यथा मध्य प्रदेश और राजस्थान सभी तहसील और जिला स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा ज्ञापन में कामधेनु सेना राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रवि दास वैष्णव,मध्य प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार,प्रदेश महासचिव पोपसिंह राठौर (पप्पी बन्ना),धार जिला उपाध्यक्ष लाखन जायसवाल,भगवान सिंह पंवार,लाखन सिंह पंवार ,अशोक वैष्णव ,गोविन्द, श्रवण डोडिया,श्रवण सिसोदिया ,भोला वैष्णव आदि काम धेनु सैनिक उपस्थिति थे।




