जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
दिनांक 19-20.09.2025 की रात्रि में न्यू पावर ग्रीड ग्राम तिरला में अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्रीड में रात्रि ड्यूटी कर्मचारी के साथ मारपीट कर हाथ पैर बांध कर नगदी रूपये लूट लिये व ग्रीड के ट्रांसफार्मर में से कॉपर वायर, अन्य विद्युट सामान व ऑईल निकाल कर लूट की घटना की, जिस पर थाना राजगढ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । लूट की घटना करने वाले अज्ञात आरोपियों को पकडने हेतु श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक जिला धार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल बेलापुरकर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी ।
विवेचना के दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की उक्त लूट करने वाली गेंग के तीन आरोपी कंजरोटा रोड पर खडे हैं । मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कंजरोटा रोड पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार तीन व्यक्तियों को पकडा जिनसे उनके नाम पता पुछते 1- लालु पिता खेलु अलावा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा 2- शोएब पिता वाहिद खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी पटेल मार्ग राजगढ 3- करण पिता शांतिलाल नायक उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमोदिया थाना राजगढ के होना बताये जिनमें पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाये जिनसे सख्ती से पुछताछ करते आरोपी लालु ने अपने साथियों 1- विरू पिता कांजी बामनिया जाति भील निवासी ढाकनवानी थाना सरदारपुर 2- रूमाल बामनिया जाति भील निवासी ढाकनवानी थाना सरदारपुर 3- जालम पिता नैतिया बारिया जाति भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा 4- मगरसिंह पिता कालिया अलावा जाति भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा तथा लूट का माल खरिदने वाले आरोपी शोएब पिता वाहिद खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी पटेल मार्ग राजगढ व घटना में टेम्पो उपयोग करने वाले करण पिता शांतिलाल नायक उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमोदिया थाना राजगढ के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था । जिस पर उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व आरोपी शोएब से लूटा माल 800 किग्रा कॉपर वायर व अन्य विद्युत सामान बरामद किया व आरोपी करण नायक से माल ले जाने में प्रयुक्त टेम्पो क्रमांक MP.11.ZG.5307 जप्त किया गया ।
प्रकरण के आरोपियों से धार जिले के अन्य मामलों में भी पुछताछ की जा रही हैं । उक्त आरोपीगण आदतन अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध कई थानों में पूर्व से मामले दर्ज हैं ।
उक्त घटनाओं के आरोपियों को पकडने में उनि निहालसिंह दंडोतिया, सउनि सैय्यद अहमद, सउनि सुनील राजपूत, प्रआर विपिन कटारा, प्रआर रामकरण चौहान, आरक्षक सर्वेश सोलंकी सायबर सेल धार, आरक्षक राकेश सिंगार, आरक्षक दिलीप, आरक्षक जयेन्द्र, आरक्षक अमित बामनिया, आरक्षक अंकित, आरक्षक राकेश बघेल, आरक्षक सुनील मोर्य की सराहनीय भुमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मयंक अवस्थी ने उचित ईनाम की घोषणा की हैं ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम–
1- लालु पिता खेलु अलावा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा
2- शोएब पिता वाहिद खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी पटेल मार्ग राजगढ
3- करण पिता शांतिलाल नायक उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमोदिया थाना राजगढ
फरार आरोपी के नाम–
1- विरू पिता कांजी बामनिया जाति भील निवासी ढाकनवानी थाना सरदारपुर
2- रूमाल बामनिया जाति भील निवासी ढाकनवानी थाना सरदारपुर
3- जालम पिता नैतिया बारिया जाति भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा
4- मगरसिंह पिता कालिया अलावा जाति भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा
जप्त माल–
1- विद्युत ट्रांसफार्मर के कॉपर वायर व अन्य विद्युत सामान 800 किग्रा किमती 09 लाख रूपये
2- एक टेम्पो क्रमांक MP.11.ZG.5307 किमती 05 लाख रूपये
आरोपी लालु पिता खेलु अलावा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा का आपराधिक रिकार्ड
1 270/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना राजगढ
2 229/2025 धारा 136 विद्युत अधिनयम थाना राजगढ
3 207/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना राजगढ
आरोपी शोएब पिता वाहिद खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी पटेल मार्ग राजगढ का आपराधिक रिकार्ड
1 917/2022 धारा 379 भादवि एवं 136 विद्युत अधिनियम थाना पेटलावद जिला झाबुआ
2 593/2023 धारा 379 भादवि एवं 136 विद्युत अधिनियम थाना पेटलावद जिला झाबुआ
3 540/2023 धारा 379 भादवि एवं 136 विद्युत अधिनियम थाना रायपुरिया जिला झाबुआ




