संवाददाता : सुरेश सैनी
दिनांक 15.10.2025 सूरजगढ, सुखवीर पुत्र श्री रणधीर सिंह जाति जाट उम्र 36 साल निवासी बेरला थाना सुरजगढ ने बमुकाम मणिपाल अस्पताल जयपुर मे पर्चा बयान किया कि दिनांक 14.10.2025 को समय करीब 11.30 AM पर मै मेरे खेत मे बने घर पर था तब हमारे पडौसी कमल सिंह व निहाल सिंह के खेत में जयप्रकाश उर्फ ढोला पुत्र श्री सुभाषचन्द जाति जाट नरेन्द्र उर्फ लीलिया पुत्र परणमल बेरला मेघवाल अजय उर्फ धाकडिया पुत्र धर्मपाल मेघवाल निवासीगण बेरला तीनो कुल्हाडे से पेडों को छांग रहे थे तथा श्रीमती सन्तोष पत्नी कमल सिंह व सुमन पत्नी निहाल सिंह दोनों जेली से डालीया उठा रही थी फिर हमारे खेत की म्याल में खडे जाल के हरे वृक्ष के डाले काटने लगे तो मैनें वहा पर जाकर पेड काटने से मना किया तो जयप्रकाश नरेन्द्र व अजय तीनों ने कहा की हमे तो रूपये से मतलब है हमारे को पेड काटने के रूपये दिये है फिर सन्तोष व सुमन ने कहा कि इस पुरे पेड को ही काटेंगे फिर सभी मेरे खेत मे आ गये तो मैं दोनो महिलाओं से बात कर रहा था इतने मे पीछे से मेरे पीठ मे दाहिनी तरफ कुल्हाडी से वार करके पीठ मे कुल्हाडी की मारी जिससे मेरी पीठ मे काफी घाव हो गया । फिर मुझे छुडाने मेरी ताई मायाकौर , मां रेशमादेवी तथा चचेरा भाई सुनील पुत्र सुलतान सिंह दौडकर आये व मुझे छुडाया व उठाकर लाये तब उक्त सभी पांचो वहा से भाग गये । इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा एकत्रित आसुचना एवं साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपीगण अजय कुमार उर्फ घाकडिया, जयप्रकाश उर्फ ढोला , नरेन्द्र कुमार उर्फ लिलिया को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है।




