Friday, November 14, 2025

National

spot_img

जानलेवा हमले की घटनामें शामिल महिला मुल्जिमा को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता : सुरेश सैनी

बृजेश ज्‍योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनु के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनूं के मार्गदर्शन, श्रीराजवीर सिह चम्‍पावत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कस्बा नवलगढ़ में अपहरण में जानलेवा हमले की घटना में शामिल महिला मुल्जिमा को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20.10.25 को मजरुब व दोस्त महेन्द्र सैनी निवासी सेडूवाली ढाणी नवलगढ जयपुरिया स्कूल नवलगढ से मोटर साईकिल से मेरे घर पर जा रहे थे, तभी एक कैम्पर गाङी बिना नम्बरी हमारी मोटरसाईकिल के आगे लगाकर संदीप भास्कर जाति जाट निवासी बिङोदी छोटी पुलिस थाना बलारा जिला सीकर व उसके साथ आये चार पांच अन्य व्यक्तियो ने मजरुब को जबरदस्ती गाङी मे डालकर अपहरण कर बिङोदी जोहङ मे ले जाकर सरियो व पाईपो से दोनो पैरो पर ताबडतोड़ वार कर दोनो पैर तोङ दिये तथा शरीर पर पाईपो व सरियो से मारपीट की। इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल झुंझुनूं द्वारा किया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्‍थल से लेकर विभिन्‍न स्‍थानो के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व आसूचना संकलित कर घटना में शामील महिला आरोपी संगीता को दस्‍तयाब किया जाकर जेसी करवाई जा चुकी है।

International

spot_img

जानलेवा हमले की घटनामें शामिल महिला मुल्जिमा को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता : सुरेश सैनी

बृजेश ज्‍योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनु के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनूं के मार्गदर्शन, श्रीराजवीर सिह चम्‍पावत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कस्बा नवलगढ़ में अपहरण में जानलेवा हमले की घटना में शामिल महिला मुल्जिमा को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20.10.25 को मजरुब व दोस्त महेन्द्र सैनी निवासी सेडूवाली ढाणी नवलगढ जयपुरिया स्कूल नवलगढ से मोटर साईकिल से मेरे घर पर जा रहे थे, तभी एक कैम्पर गाङी बिना नम्बरी हमारी मोटरसाईकिल के आगे लगाकर संदीप भास्कर जाति जाट निवासी बिङोदी छोटी पुलिस थाना बलारा जिला सीकर व उसके साथ आये चार पांच अन्य व्यक्तियो ने मजरुब को जबरदस्ती गाङी मे डालकर अपहरण कर बिङोदी जोहङ मे ले जाकर सरियो व पाईपो से दोनो पैरो पर ताबडतोड़ वार कर दोनो पैर तोङ दिये तथा शरीर पर पाईपो व सरियो से मारपीट की। इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल झुंझुनूं द्वारा किया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्‍थल से लेकर विभिन्‍न स्‍थानो के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व आसूचना संकलित कर घटना में शामील महिला आरोपी संगीता को दस्‍तयाब किया जाकर जेसी करवाई जा चुकी है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES