संवाददाता : पुखराज पंड्या
सिणधरी। मेगा हाइवे पर सड़ा सरहद के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर और स्कॉर्पियो में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही ज़िंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सिणधरी पुलिस थाना प्रभारी व डिप्टी निरज शर्मा मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया।
मृतक सभी गुड़ामालानी उपखंड के डाबड गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मेगा हाइवे पर लंबा जाम लग गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।




