संवादाता: सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री राजवीर सिंह RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में श्री राममनोहर पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम रघुनाथपुरा में तंग व परेशान करके आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 26.10.2025 को प्रार्थी श्री मक्खन लाल पुत्र श्री चंदगीराम जाति मेघवाल उम्र 50 साल नि. अजाडी खुर्द थाना सदर झुंझुनूं ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे छोटे भाई बाबुलाल की पुत्री निकिता कुमारी जो कक्षा 12वीं पढी लिखी हैं जो घर से करीबन डेड महिने पहले जयपुर प्राईवेट नोकरी का नाम लेकर गई फिर निकिता कुमारी ने अपने फोन से सूचना दी कि मैंने अशोक कुमार पुत्र श्री गोकूल जाति जाट से रघुनाथपुरा थाना गुढागौड़जी के साथ लिव एण्ड रिलेशनशीप में रह रही हॅू कल दिनांक 25.10.25 को मेरी भतिजी निकिता कुमारी को अशोक कुमार व उसकी बहिन वह अशोक कुमार का छोटा भाई ने मिलकर हत्या कर दी रिपोर्ट करता हॅू कानूनी कार्यवाही की जावे। इत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्व कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही विवरण:- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री राजवीर सिंह RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में श्री राममनोहर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गुढागौड़जी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर ग्राम रघुनाथपुरा में तंग व परेशान करके आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले आरोपी की तलाश हेतु निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा आरोपी अशोक कुमार पुत्र स्व. गोकुलचन्द उम्र 29 साल जाति जाट निवासी वार्ड न.13 ग्राम रघुनाथपुरा पुलिस थाना गुढागौड़जी को रघुनाथपुरा से दस्तयाब कर बाद पुछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।




