जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
सरदारपुर – राजोद पुलिस को मिली सफलता पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी राजोद को निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक जिला धार मयंक अवस्थी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धार विजय डावर एवं पारूल बेलापुरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर व थाना राजोद की टीम द्वारा दिनांक 25.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लाबरिया में एक सफेद रंग की स्कार्पियों कार को चैक किया गया वाहन की तलाशी के दौरान 29 पेटी देशी /विदेशी शराब किमत करीबन 01 लाख 22 हजार रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी वाहन चालक कुंदन पिता तेजाराम कुशवाहा निवासी कानवन को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2),46 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर बताया कि उक्त शराब मांचल जिला इंदौर से बरमण्डल लाना बताया हैं अवैध शराब के संबंध में बारिकी से पूछातछ कर विवेचना की जा रही हैं |
जप्त सम्पत्ति
1 . देशी प्लेन शराब की कुल 13 पेटी, देशी मसाला शराब की कुल 04 पेटी, अंग्रेजी शराब रॉयल सिलेक्ट विस्की की कुल 05 पेटी, अंग्रेजी शराब बीयर लेमाऊण्ट की कुल 07 पेटी, कुल शराब की मात्रा 282 बल्क लीटर एवं कुल किमती लाख 22 हजार रूपये तथा वाहन स्कॉर्पियों क्रमांक MP.09.CG.6844 किमत 08 लाख रूपये
“गिरफ्तार आरोपी कुंदन पिता तेजाराम कुशवाहा उम्र 21 साल निवासी काछी मौहल्ला कानवन थाना कानवन जिला धार
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, उनि विक्रमसिंह देवडा, सउनि मनीष परमार, सउनि रमेशचन्द्र भाभर, प्र.आर. 936 हकरिया गणावा, आर. 1087 विक्रम अहिरवार, आर. 298 महेन्द्र वसुनिया, आर. 996 अकलेश यादव, आर. 82 वेलसिंह मेडा व आर. 1101 दिलीप मण्डलोई, सैनिक 1201 राजेश बगडावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा |




