रिपोर्टर अकलीम अहमद
दिनांक 14/10/2025, मुसाफिरखाना अमेठी,अमेठी-दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप! मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। दादरा रोड स्थित एक मकान से पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली के मद्देनज़र सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




