संवाददाता : सुरेश सैनी
गोठड़ा, पुलिस मुख्यालय द्वारा संगठित अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबीर की ईतला पर श्री कैलाश सिंह सउनि मय जाप्ता द्वारा आरोपी भरत सिंह पुत्र श्री करण सिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी बागोरियां की ढाणी तन चिराना पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू के कब्जे से दो जिंदा कारतुस जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी भरत सिंह थाना गोठड़ा के एचएस अपराधी जितेन्द्र ऊर्फ जितु चिराना की गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा एचएस अपराधी जितेन्द्र ऊर्फ जितु चिराना रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ सक्रिय अपराधी है। आरोपीगण गिरोह बनाकर सगंठित रूप से लूट, आर्म्स एक्ट व मारपीट जैसे संगीन अपराधो को अंजाम देते है। प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा मुल्जिम भरतसिंह से अवैध जिन्दा कारतुस खरीदने व बेचने के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसधांन आरोपी को जेसी करवाया गया है।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन, श्री राजवीर सिंह RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में श्री हेमराज उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा संगठित अपराध के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये 02 जिन्दा कारतुस जब्त कर मुल्जिम भरत सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।




