जोरा सोलंकी
धानेरा क्षेत्र में अवैध खनन और हरे लकड़ों की तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वन विभाग और खान-खनिज विभाग की लापरवाही के चलते खनिज माफिया खुलेआम बेलगाम हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, धानेरा नायब कलेक्टर ने रात के समय अचानक जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो रेत से भरे ट्रैक्टर, एक हरे लकड़ी से भरा ट्रैक्टर और दो हाइवा जब्त किए गए। सभी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नायब कलेक्टर कार्यालय लाया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, धानेरा और आसपास के क्षेत्रों में नदियों व खदानों से रात के समय बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन हो रहा है। हर रात लगभग 100 से अधिक हाइवा ओवरलोड रेत लेकर निकलते हैं, जबकि 20 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां हरे लकड़ों की ढुलाई करती हैं।
वन विभाग और खान-खनिज विभाग की ढिलाई के बीच अब नायब कलेक्टर की सख्ती से प्रशासन हरकत में आया है।
स्थानीय जागरूक नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और प्रशासन से मांग की है कि ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहें ताकि धानेरा क्षेत्र को अवैध खनन और लकड़ी तस्करी से मुक्त किया जा सके।




