संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री करणीसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतड़ी के सुपरविजन में श्री कैलाशचंद उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना खेतड़ी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के आरोपी सालिम उर्फ सलीम को प्रकरण दर्ज होने के मात्र 72 घंटे में गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण:- परिवादीया ने एक रिपोर्ट पेश कि मेरी नाबालिक पुत्री को सालीम खान निवासी खेतडी बहला फुसलाकर कर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। इत्यादि रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
कार्यवाही विवरण- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी की सहायता से आरोपी के रिश्तेदारीयों व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जाकर आरोपी सालिम उर्फ सलीम पुत्र भूरू खां निवासी व्यापारियों का मोहल्ला, वार्ड नं. 07, खेतड़ी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिम:- सालिम ऊर्फ सलीम पुत्र भूरू खॉ उम्र 19 साल 06 माह जाति फकीर मुसलमान निवासी व्यापारियो का मोहल्ला वार्ड नं. 07 खेतडी पुलिस थाना खेतडी जिला झुन्झुनू।




