संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री नोपाराम भाकर आरपीएस वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरविजन में श्री राजपाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पिता की मृत्यु होने के उपरान्त 03 वर्ष तक फर्जी जीवित प्रमाण-पत्र पेश कर धोखाधड़ी कर पेंशन का लाभ उठाने के प्रकरण में वांछित आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण – दिनांक 06-02.2025 को परिवाद श्री राहुल, जिला महेन्द्रगढ हरियाणा का जरीये डाक इस आशय का प्राप्त हुआ कि श्री भगवान सिंह निवासी गांव थाना पोस्ट कुलताजपुर जिला महेन्द्रगढ़ जो की आरक्षी के पद पर राजस्थान पुलिस में सेवारत थे। भगवान सिंह का र्स्वगवास दिनांक 24-9-2021 को हो चुका है। भगवान सिंह की मृत्यु के पश्चात भी उनके पुत्र प्रदीप द्वारा बैंक की मिली भगत से भगवान सिंह के जीवित होने के फर्जी दस्तावेज लगा कर पिछले तीन वर्षो से पैंशन ले रहा है। यह राशी स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया की पचेरीकंला शाखा डाक व पोस्ट पचेरीकंला जिला झुन्झुनू राजस्थान के खाता सख्या 61020907861 में ली जा रही थी। इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही विवरण :- प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जाकर बैंक व ट्रेजरी बुहाना से रिकार्ड प्राप्त कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आरोपी प्रदीप को दस्तयाब कर आरोपी प्रदीप से पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।




