Friday, November 14, 2025

National

spot_img

पीथलवाड़ी खुर्द में असम की महिला को दी गई शरण

पीथलवाड़ी खुर्द (छोटी सादड़ी क्षेत्र) –शनिवार शाम लगभग 7 बजे एक महिला, जो खुद को असम निवासी और उम्र करीब 26 वर्ष बता रही थी, अचानक गांव पीथलवाड़ी खुर्द में पहुंची। महिला की हालत और स्थिति को देखते हुए गांववासियों ने उसे एक रात के लिए शरण दी।

गांव के रोशन लाल जी ने महिला को भोजन करवाया, जिसमें चावल और भिंडी की सब्जी दी गई। इस दौरान महेश जी धाकड़, सीताराम जी और अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

महिला ने ग्रामीणों से बातचीत में बताया कि वह करीब बीते वैशाख महीने से घर से निकली हुई है और लगातार सफर कर रही है।

घटना की सूचना सुबह करीब 8 बजे गांव के कालूराम जी द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ शुरू की।

इस दौरान गांव के कई लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान, उसके सफर की जानकारी और उसके असम से यहां तक पहुंचने के पीछे की वजह की जांच कर रही है।

International

spot_img

पीथलवाड़ी खुर्द में असम की महिला को दी गई शरण

पीथलवाड़ी खुर्द (छोटी सादड़ी क्षेत्र) –शनिवार शाम लगभग 7 बजे एक महिला, जो खुद को असम निवासी और उम्र करीब 26 वर्ष बता रही थी, अचानक गांव पीथलवाड़ी खुर्द में पहुंची। महिला की हालत और स्थिति को देखते हुए गांववासियों ने उसे एक रात के लिए शरण दी।

गांव के रोशन लाल जी ने महिला को भोजन करवाया, जिसमें चावल और भिंडी की सब्जी दी गई। इस दौरान महेश जी धाकड़, सीताराम जी और अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

महिला ने ग्रामीणों से बातचीत में बताया कि वह करीब बीते वैशाख महीने से घर से निकली हुई है और लगातार सफर कर रही है।

घटना की सूचना सुबह करीब 8 बजे गांव के कालूराम जी द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ शुरू की।

इस दौरान गांव के कई लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान, उसके सफर की जानकारी और उसके असम से यहां तक पहुंचने के पीछे की वजह की जांच कर रही है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES